पलामू: जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ओरिया गांव में एक नाबालिग लड़की का उसके घर में ही फंदे से झूलता शव बरामद हुआ है. नाबालिग के परिजनों ने गांव के ही चौकीदार और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले में लेस्लीगंज थाना पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें-रंगकर्मियों के लिए आगे आये पद्मश्री मुकुंद नायक, 7800 कलाकारों की करेंगे मदद
चौकीदार ओमप्रकाश पासवान के बेटे और नाबालिग के बीच प्रेम संबंध था. नाबालिग लड़की अपने रिश्तेदार पांकी के कसमार में रह रही थी. चौकीदार का बेटा सोमवार को कसमार से नाबालिग को अपने घर ले आया और पूरे दिन अपने घर में रखा. जिससे चौकीदार और उसके परिवार वाले नाराज थे. इसके बाद प्रेमी के पिता और बहन दोनों प्रेमिका को मारते हुए उसके घर छोड़ आये, जिसके बाद ये घटना घटी.
ये भी पढ़ें-रांची: कोरोना वारियर्स पर बरसाए गए फूल, गंभीर परिस्थिति में बखूबी निभा रहे हैं जिम्मेदारी
एसडीपीओ अनूप कुमार बड़ाईक के अनुसार लड़की ने पूरी घटना से आहत हो कर फांसी लगाई है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. लड़की के परिजनों के आवेदन और बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगा. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था.