झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू में कोयल नदी से मिला सात साल की मासूम बच्ची का शव, गला दबाकर हत्या की आशंका - Koel river in Palamu

पलामू में कोयल नदी से बच्ची का शव बरामद किया गया है. गला दबाकर हत्या के बाद शव को फेंकने की आशंका जताई जा रही है. शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस मृतक बच्ची के शिनाख्त में जुटी है.

By

Published : Apr 8, 2022, 10:03 AM IST

पलामू: मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र के गोरहो के इलाके में एक सात वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या के बाद शव को कोयल नदी के बीचों-बीच फेंक दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मेदिनीनगर टाउन थाना और चैनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंकर शव को जब्त कर लिया है. मृतक बच्ची की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. वहीं पुलिस के मुताबिक गला दबाकर बच्ची की हत्या हुई है.

ये भी पढ़ें:-Dead Found in Palamu: पलामू में मिला लातेहार के अरुण का शव, हत्या की आशंका

पलामू में बच्ची का शव:पुलिस मृतका की पहचान के लिए प्रयास कर रही है. मृतिका की उम्र करीब सात से आठ साल के बीच है. पूरे मामले में पुलिस की स्पेशल टीम अनुसंधान कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक बच्ची ग्रामीण इलाके के लग रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए MMCH भेज दिया है. बच्ची के शव को मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे स्थानीय लोगों ने सबसे पहले देखा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details