पलामू:अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में भी पलामू में बारिश का कहर जारी है. मंगलवार को लगातार हो रही बारिश के दौरान कई इलाके में बज्रपात हुई. इस वज्रपात की घटना में दादा पोते समेत दो महिला मजदूरों की मौत हो गई है.
पलामू के नीलाम्बर पीताम्बर पुर थाना क्षेत्र के हरतुआ पंचायत में मंगलवार की शाम वज्रपात हुई, इस घटना में कर्मदेव मांझी और उनके पोते राजन कुमार की मौत हो गई. दोनों किराना दुकान से आलू खरीद कर वापस घर लौट रहे थे, इसी क्रम में दोनों पर वज्रपात हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया.
दूसरी घटना पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र की में हुई. जहां वज्रपात में दो महिला मजदूरों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार 3 महिला मजदूर गांव में अर्जुन मेहता नाम के व्यक्ति के घर मजदूरी कर वापस घर लौट रही थी. घर लौटने के क्रम में तीनों नदी पार कर रही थी इसी क्रम में वज्रपात हो गई. वज्रपात की चपेट में आने से कुंती देवी और राधा देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मालती देवी नाम की महिला को गंभीर हालत में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें:आसमानी आफतः वज्रपात से पिता-पुत्री की मौत, नवजात समेत परिवार के चार लोग झुलसे