झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ऑटो स्टैंड से रंगदारी वसूल रहे थे डब्लू सिंह गिरोह के चार सदस्य, पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार - मेदिनीनगर टाउन बस स्टैंड

मेदिनीनगर टाउन थाना पुलिस ने ऑटो और बस स्टैंड से रंगदारी वसूलने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी डब्लू सिंह गिरोह के सदस्य हैं.

Four members of dablu Singh gang arrested for extortion
Four members of dablu Singh gang arrested for extortion

By

Published : May 7, 2022, 6:17 PM IST

पलामू:मेदिनीनगर टाउन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑटो और बस स्टैंड से रंगदारी वसूलने वाले डब्ल्यू सिंह गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी हाल में ही जेल से बाहर निकले थे. जेल से बाहर आते ही उन्होंने एक बार फिर से रंगदारी वसूलने का काम शुरू कर दिया था. मेदिनीनगर टाउन थाना पुलिस को सूचना मिली थी टाउन बस स्टैंड से रंगदारी वसूली जा रही है, इसी के बाद पुलिस ने एक टीम बना कर छापेमारी की और चारों को गिरफ्तार कर लिया.


छापेमारी में पुलिस ने नेपाली, राजन, पूजा और नटरु नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. ये सभी मेदिनीनगर के रहने वाले हैं. टाउन थाना के थानेदार अरुण कुमार महथा ने बताया कि चारो आरोपी कुख्यात डब्लू सिंह और छोटा डब्लू सिंह के लिए रंगदारी वसूलते हैं. चारों ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही. नेपाली और राजन रंगदारी वसूलने के आरोप में कई बार जेल जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि स्टैंड में रंगदारी वसूलने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई को जाएगी.

कुछ महीनों पहले पुलिस ने मेदिनीनगर टाउन बस स्टैंड में छापेमारी कर आधा दर्जन से अधिक रंगदारों को गिरफ्तार किया था. उस दौरान पुलिस ने सार्वजनिक तौर पर आम लोगो से रंगदारी नहीं देने की अपील की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details