झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू में पूर्व शराब कारोबारी की पत्नी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर - पलामू की खबर

पलामू में अपराधियों की गोलीबारी में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.

firing in palamu
पलामू में गोलीबारी

By

Published : Jan 15, 2022, 9:56 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 10:39 PM IST

पलामू: जिले के नौडीहा बाजार में पूर्व शराब कारोबारी बि्टटू सिंह की पत्नी को अपराधियों ने गोली मार दी है. गोली शराब कारोबारी के पत्नी के गाल में लगी है जिसके बाद उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. वारदात के वक्त लक्ष्मीपुर के रहने वाले पूर्व शराब कारोबारी बिट्टू सिंह अपनी पत्नी रंजू देवी के साथ बाइक से घर वापस लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें- पलामू में घरेलू विवाद में लड़की ने कुआं में लगाई छलांग, बेटी को बचाने पिता भी कूदा, दोनों की मौत

पीछे से अपराधियों ने चलाई गोली: खबर के मुताबिक बिट्टू सिंह जब अपनी पत्नी के साथ घर वापस लौट रहे थे.तभी पीछे से बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एक गोली बिट्टू सिंह की पत्नी को लगी है. घायल की हालत को गंभीर को देखते हुए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

छापेमारी में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलने के बाद नौडीहा बाजार थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आपसी रंजिश के कारण बिट्टू सिंह को मारने के इरादे से अपराधियों ने गोली चलाई थी जो उसकी पत्नी को लग गई है. उन्होंने बताया कि बिट्टू को गोली मारने वाले अपराधियों के बारे मे जानकारी है और पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. बता दें कि बिट्टू सिंह शराब का कारोबारी था. एक वर्ष पहले उसने शराब के कारोबार को छोड़ दिया था जबकि उसकी पत्नी रंजू देवी पीडीएस डीलर है.

Last Updated : Jan 15, 2022, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details