पलामू:जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के नौगढ़ा गांव में मां दुर्गा के मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा हुआ है. कोयल नदी के तेज बहाव में पांच लोग डूब गए. हालांकि चार लोगों को ग्रामीणों ने बचा लियास, जबकि इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. करीब 3 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद हुआ. कहा जा रहा है कि जब हादसा हुआ तो डूबने के दौरान युवक चिल्लाता रहा, लेकिन डीजे की आवाज के कारण लोग उसकी आवाज नहीं सुन पाए.
रविवार की सुबह नौगढ़ा गांव में दुर्गा पूजा के विसर्जन का जुलूस निकला था. यह जुलूस गांव में कोयल नदी के तट तक गई. मूर्ति विसर्जन के बाद गांव के पांच युवक कोयल नदी में नहाने लगे. नहाने के दौरान उनका पैर फिसला और वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. डूबने के दौरान पांचों युवक जान बचाने का के लिए चिल्लाने लगे, लेकिन उनकी आवाज लोगों तक नही पहुंच रही थी क्योंकि तेज आवाज में डीजे बज रहा था.