झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू में मकान गिरने से मलबे में पांच लोग दबे, दो की हालत गंभीर - पलामू में जर्जर मकान गिरा

पलामू में मकान गिरने से मलबे में पांच लोग दब गए. आननफानन में सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है. मेदनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के शास्त्री मोहल्ला में एक जर्जर मकान गिरने से ये हादसा हुआ है.

five-people-buried-due-to-collapse-of-house-in-palamu
पलामू में मकान गिरने से मलबे में पांच लोग दबे

By

Published : Aug 17, 2021, 9:21 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 10:17 PM IST

पलामूः मेदनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में मकान गिरने से मलबे में पांच लोग दब गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. शास्त्री मोहल्ला में एक जर्जर मकान गिरने से ये हादसा हुआ है. संपत्ति के बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था, अचानक मंगलवार को जर्जर मकान भर-भराकर गिर गया.

इसे भी पढ़ें-गढ़वा में एफसीआई गोदाम की दीवार गिरी, 22 लाख का नुकसान


पलामू में मेदनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के शास्त्री मोहल्ला में एक जर्जर मकान मंगलवार को अचानक गिर गया. मकान के गिरने से पांच लोग उसके मलबे में दब गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला गया. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया है. इस हादसे में जख्मी पांच लोगों में से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मकान किस तरह भर-भराकर ढह गई.

देखें वीडियो
ढह गया जर्जर मकान
जानकारी के अनुसार भाटी मोहल्ला के रहने वाले मोदी मियां का जर्जर घर मंगलवार को अचानक गिर गया था. इस घटना में उनके परिवार के रूबी निशा, समीर आलम, नाहिद परवीन, लक्की सिद्दीकी, अशमसा भी जख्मी हुए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि मकान काफी पुराना और जर्जर हालत में था, मकान को गिराने को लेकर काफी दिनों से विवाद भी चल रहा था. लेकिन परिवार का एक पक्ष मकान को गिराने के लिए राजी नहीं हो रहा था. साल 2019 में इसी घर का एक छज्जा एक महिला के ऊपर गिरा था, जिसकी वजह से उस महिला की मौत हो गई थी.
मलबे में दबी महिला
पलामू में मकान गिरने से हादसा
Last Updated : Aug 17, 2021, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details