झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू में आपसी विवाद में चली गोली, बाल-बाल बचा युवक

चैनपुर थाना क्षेत्र के पतरिया में आपसी विवाद में फायरिंग की वारदात हुई है. इस घटना में एक युवक बाल-बाल बच गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Firing in Palamu
पलामू में आपसी विवाद में चली गोली

By

Published : Jun 14, 2022, 10:38 PM IST

पलामूःचैनपुर थाना क्षेत्र के पतरिया गांव में आपसी विवाद में फायरिंग की वारदात हुई है. इस घटना में एक युवक बाल-बाल बच गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद चैनपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार पतरिया के रहने छोटू कुमार सिंह नाम का युवक कहीं जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में रोशन पांडेय और राहुल पांडेय नाम के युवक से उसकी बहस हो गई. इस विवाद में रोशन और राहुल घर से पिस्टल लाये और फायरिंग की. हालांकि. इस घटना में छोटू बाल-बाल बच गया.

यह भी पढ़ेंःपलामू में माइनिंग विवाद में चली गोली, एक महिला घायल, कई वाहन जब्त

घटना के तत्काल बाद छोटू सिंह ने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को एक भी खोखा बरामद नहीं हुआ है. चैनपुर थाने की पुलिस ने बताया कि रोशन और राहुल दोनों भाई हैं. घटना के बाद दोनों भाई फरार है. उन्होंने कहा कि छोटू के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि दोनों भाइयों को शीघ्र गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details