झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू: किसान को लॉकडाउन में दोहरी मार, आखों के सामने जल गया सारा खलिहान - Burnt grain

छत्तरपुर नगर पंचायत के वार्ड 2 में खलिहान में रखे गेहूं में आग लग गई. आग से सैकड़ों गेहूं का बोझा जलकर खाक हो गया.

Fire in wheat crop
जल गया सारा अनाज

By

Published : Apr 18, 2020, 6:28 PM IST

पलामू: जिले के छत्तरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर-2 मदनपुर गांव में स्थित राम लखन यादव के खलिहान में देर रात अचानक आग लग गई. खलिहान में रखे गये गेहूं के लगभग 300 बोझा जलकर राख हो गया. जहां पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है, वहीं आग लगने से किसान की पूरी फसल खत्म हो गई.

वीडियो में देखें पूरी खबर

पीड़ित किसान ने बातचीत में बताया कि खेत में तैयार गेहूं की फसल को काटकर दवनी के लिये खलिहान में रखा था. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों की भीड़ ने आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया लेकिन लपटें इतनी अधिक थी की काबू पाना मुश्किल था. ग्रामीणों के प्रयास से कुछ बोझे आसपास के अन्य खलिहानों को आग से बचाया जा सका.

ये भी पढ़ें-कोरोना तैयारी: राज्य सरकार के जवाब से हाई कोर्ट नाराज, जरूरी कदम उठाने का दिया आदेश

राम लखन यादव का परिवार सरकार से संभव मदद की अपील की है. उधर घटना की सूचना मिलने पर नगर अध्यक्ष मोहन जायसवाल और वार्ड पार्षद कोमल देवी ने पीड़ित के घर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. उन्होंने पीड़ित को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. बता दें कि इस समय आग से बचने के लिए छत्तरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में कोई इंतजाम नहीं है. हर साल फसलों में आग लगती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details