झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

UPSC पास करने का किया दावा, सीएम हेमंत सोरेन ने भी किया सम्मानित, अब FIR हुई दर्ज - JHarkhand news

यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट आने पर पलामू के सौरव पांडे ने भी दावा किया था कि उसने परीक्षा पास कर ली है. उसके दावे के बाद मीडिया में उसे लेकर खबरें आने लगी. इन्हीं खबरों के आधार पर सीएमओ ने भी सम्मान समारोह के लिए बुलाया जहां सीएम हेमंत सोरेन ने सौरव को सम्मानित भी किया. लेकिन इसके बाद पता चला की पूरा मामला फर्जी है और सौरव ने यूपीएससी परीक्षा पास ही नहीं की है. अब इस मामले में उस पर पांडु थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है.

Sourav who cheated in name of UPSC exam
Sourav who cheated in name of UPSC exam

By

Published : Jul 29, 2022, 5:54 PM IST

पलामू:सीएम हेमंत सोरेन से सम्मान पर पाने वाले के फर्जी आईएएस अधिकारी कुमार सौरव उर्फ सौरव पांडेय के खिलाफ पलामू के पांडु थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. पांडू के प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल उरांव के आवेदन के आधार पर आईपीसी की धारा 420 ,419, 468, 406, 476, 471, 193, 199 समेत कई संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है. सदर एसडीएम राजेश कुमार साह ने बताया कि मामले में पांडु बीडीओ को एफआईआर करवाने के लिए निर्देश दिए गए थे. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है.

ये भी पढ़ें:UPSC रिजल्ट के बाद मनाई खुशियां, सीएम हेमंत सोरेन ने किया सम्मानित, फिर पता चला मामला है फर्जी


दो महीने पहले जब यूपीएससी का रिजल्ट जारी हुआ था तो पलामू के पांडु के रहने वाले कुमार सौरव उर्फ सौरव पांडेय ने दावा किया था कि उसका चयन हुआ है. 26 जुलाई को राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी यूपीएससी में चयनित सभी अभ्यर्थियों को सम्मानित किया था. सोशल मीडिया में सीएम से सम्मानित होते हुए फोटो वायरल होने के बाद पूरा मामला फर्जी होने का खुलासा हुआ. जिसके बाद कुमार सौरव उर्फ सौरव पांडेय से ईटीवी भारत ने मोबाइल पर संवर्क किया था. काफी मुश्किलों के बाद सौरव ने इस बात को स्वीकार किया कि उससे गलती हुई है. उसने वास्तविक चयनित कुमार सौरव से माफी मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details