झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू के हुसैनाबाद में सरकारी राशन का गबन और कंकड़ पत्थर मिलाने के अवैध धंधे का भंडाफोड़, आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

पलामू में राशन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई है. Block supply officer ने एक दुकान पर छापेमारी की, जहां बड़े पैमाने पर अनियमितता मिली है. इसके बाद दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

fir-registered-against-pds-shopkeeper-in-palamu
पलामू के हुसैनाबाद में सरकारी राशन का गबन और कंकड़ पत्थर मिलाने के अवैध धंधे का भंडाफोड़

By

Published : Aug 16, 2022, 6:52 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 7:00 PM IST

पलामूः हुसैनाबाद में राशन माफिया की ओर से गरीबों के निवाला पर डाका डाला जा रहा था. इसके साथ ही सरकारी राशन में कंकड़ पत्थर मिलाकर जन वितरण प्रणाली की दुकानों में पहुंचाया जा रहा था. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कई राशन दुकानों से मिलने वाली चावल में बड़े बड़े पत्थर मिलने की शिकायतें मिल रही थी. इस शिकायत के आलोक में प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (block supply officer) सह बीडीओ रतन कुमार सिंह ने ब्लॉक रोड स्थित पंच सरोवर के पास एक दुकान में छापेमारी की तो जेएसएफसीआई के राशन की कालाबाजारी करने और राशन में कंकड़ पत्थर मिलाने के काले धंधे का भंडाफोड़ हुआ है.

यह भी पढ़ेंःसिमडेगा में एसडीएम ने की औचक छापेमारी, एक्सपायरी सामान मिलने पर दो दुकानों को किया सील

बीडीओ रतन कुमार सिंह (BDO Ratan Kumar Singh) ने इस संबंध में दुकानदार रविंद्र कुमार चौधरी के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके साथ ही जिन दुकानों में सरकारी राशन की बोरी में कंकड़ पत्थर और मोरम मिले हैं, उन दुकानों को सील कर दिया गया है. बताया जाता है कि मुख्य गोदाम से प्रखंड गोदाम ले जाने के दौरान रास्ते में गेहूं और चावल के बोरे को उतार लिया जाता था. इसके बाद गोरखधंधा संचालित किया जा रहा था.

जानकारी देते प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी

14 अगस्त को हुसैनाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को फोन पर शिकायत मिली. इस शिकायत के आलोक में पंच सरोवर तालाब के पास स्थित दुकान की जांच की. लेकिन दुकान का शटर बंद था. इसके बाद दूसरे दिन दुकान मालिक रविंद्र चौधरी को बुलाने का प्रयास किया गया. लेकिन दुकानदार नहीं पहुंचा. उसके बाद प्रखंड प्रमुख, अंचलाधिकारी नंद कुमार राम, हुसैनाबाद के सहायक अवर निरीक्षक बादल मुर्मू की उपस्थिति में दुकान का ताला तोड़कर जांच-पड़ताल की गई. निरीक्षण के दौरान 55 बोरी सरकारी चावल, दो बोरी गेंहू, 2500 खाली बोरी, 14 बोरी मिट्टी, बालू और मोरम भरा बरामद किया है.

बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रतन कुमार सिंह ने बताया कि जब्त सभी सामान को दुकान में रखकर सील कर दिया गया. इसकी जिम्मेदारी सहायक गोदाम प्रबंधक को दी गई है. उन्होंने कहा कि दुकानदार, सप्लायर और वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की छानबीन के साथ साथ कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Aug 16, 2022, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details