झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू में 20 लोगों पर FIR, 19 लोगों पर लॉकडाउन तोड़ने, 1 पर विवादित पोस्ट करने का आरोप

पलामू में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में चार बाइकसवारों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जबकि फेसबुक पर विवादास्पद पोस्ट करने के मामले में एक युवक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

case of posting objectionable in palamu
लाॅकडाउन के उलंघन मामले में एफआईआर

By

Published : Apr 25, 2020, 3:42 PM IST

Updated : May 23, 2020, 8:52 PM IST

पलामूः लाॅकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में चार बाइकसवारों पर हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जबकि फेसबुक पर एक धर्म विशेष की भावना को आहत करने वाला पोस्ट करने वाले एक युवक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. हैदरनगर थाना में इस माह फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ यह चैथा मामला दर्ज हुआ है.

वहीं, लाॅकडाउन का उल्लंघन करने का पहले 15 मामला दर्ज किया गया था, जबकि चार और मामला दर्ज किया गया है. लाॅकडाउन का उल्लंघन मामले में अधिकांश बाइकसवार हैं. एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि फेसबुकपर आपत्तिजनक पोस्ट करने के खिलाफ बिगहा निवासी सलमान खान के खिलाफ हैदरनगर थाना में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले सुधीर कुमार, जुनैद रेहान, अशोक कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. सुधीर और जुनैद को जेल भेजा गया है. जबकि अशोक और सलमान फरार हैं.

ये भी पढ़ें-धनबाद: क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे डिलीवरी ब्वॉय की मौत, जांच के लिए सैंपल भेजा

एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार चेतावनी दी जा रही है. बावजूद इसके जो लोग नहीं सुधरेंगे, उनपर कार्रवाई तय है. उन्होंने आमलोगों से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि अगर पहले का पोस्ट है, तो उसे हटा दें. सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है. लाॅकडाउन को लेकर भी उन्होंने कहा कि अनावश्यक घर से नहीं निकलें. यह देश और उनके स्वयं के हित में है. उन्होंने कहा कि अनावश्यक घूमने वालों पर आगे भी कार्रवाई की जायेगी.

Last Updated : May 23, 2020, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details