झारखंड

jharkhand

झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की पोती बिंको उरांव बनी मुखिया, प्रधानमंत्री कर चुके हैं सम्मानित

By

Published : May 31, 2022, 9:50 PM IST

पलामू में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की पोती बिंको उरांव मुखिया चुनाव जीत गई हैं. सदर प्रखंड के चियांकि पंचायत से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 195 वोट से हराया है.

Finance Minister Rameshwar Oraon
झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की पोती बिंको उरांव बनी मुखिया

पलामूः झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की पोती बिंको उरांव मुखिया का चुनाव जीत गई हैं. बिंको उरांव ने पलामू के सदर प्रखंड के चियांकि पंचायत से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 195 वोट से हराया है. बता दें कि बिंको पहले भी चियांकि की मुखिया थी. इस पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर चुनाव जीती है. बिंको उरांव ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. लेकिन मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ समाजसेवा से जुड़ गई. साल 2018-19 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिंको उरांव को सम्मानित किया था.

यह भी पढ़ेंःVideo: लातेहार में मतगणना, कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी




बिंको उरांव ने शौचालय को पेंट करवा कर आकर्षित बनवाया और पंचायच में खुले में शौच के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान का लाभ मिला. इस कार्य से प्रभावित होकर ही पीएम ने सम्मानित किया था.

पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण की मतगणना जारी है. इन सब के बीच कई टॉप नक्सली और उनके परिजन परिणाम के इंतजार कर रहे हैं. मनातू के इलाके में पोस्ता की खेती करने के आरोपी की पत्नी मुखिया पद का चुनाव जीत गई है. वहीं, मनातू के डुमरी और पांकी के केकरगढ़ पंचायत से कई नक्सली चुनाव मैदान में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details