पलामू: सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रही मानव देवी नामक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है. बच्ची पूरी तरह से स्वास्थ है और करीब तीन किलो की है. मानव देवी ने पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के महिला एवं प्रसूति वार्ड में बच्ची को जन्म दिया है. बच्ची को डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है और आधा दर्जन में करीब सुरक्षाकर्मी वार्ड के बाहर तैनात हैं.
बच्ची के जन्म के बाद सास-ससुर मानव से मिलने पहुंचे थे मगर पति सकेन्द्र उरांव नहीं पंहुचा है. सकेन्द्र ईंट भट्ठा में मजदूरी का काम करता है. मानव देवी का पहले से एक तीन वर्ष का बेटा भी है. मानव देवी पलामू सेंट्रल जेल में सात जुलाई 2019 से बंद है. मानव गढ़वा के उरसूली गांव की रहने वाली है.
पढ़ें-प्रसिद्ध पर्यावरणविद इम्तियाज अली की ईटीवी भारत से खास बातचीत, प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए दिए सुझाव