पलामूःछतरपुर थाना क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर ने एक मरीज को इंजेक्शन दिया. इसके बाद मरीज की मौत हो गई है (fake doctor took life of patient in palamu). इस घटना के बाद मरीज के परिजनों ने डॉक्टर के क्लीनिक पर जमकर हंगामा किया है. इस मामले में परिजनों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ छतरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी झोलाछाप डॉक्टर फरार है. पुलिस ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
पलामू में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन देने से मरीज की मौत, प्राथमिकी दर्ज - Palamu news
पलामू में झोलाछाप डॉक्टर ने एक मरीज की जान ले ली है. घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टर के क्लीनिक पर हंगामा किया. इसके बाद छतरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. हालांकि, डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार है.
![पलामू में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन देने से मरीज की मौत, प्राथमिकी दर्ज Fake doctor took life of patient in Palamu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16155852-791-16155852-1661013226883.jpg)
यह भी पढ़ेंःदो झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, मरीजों की जान से खिलवाड़
मिली जानकारी के अनुसार एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले नावाजयपुर थाना क्षेत्र के हेमंत कुमार घर में सीढ़ी चढ़ने समय गिर गए. इससे उनकी हाथ में चोट लगी थी. हेमंत कुमार शनिवार को झोलाछाप डॉक्टर सनोज कुमार के क्लीनिक पहुंचे तो डॉक्टर ने दो इंजेक्शन दिया. इंजेक्शन लगने के बाद हेमंत की तबीयत खराब होने लगी. इस दौरान डॉक्टर ने दो और इंजेक्शन लगाया. इससे हेमंत की हालत और खराब होने लगी तो क्लीनिक के कर्मियों ने बेहतर इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां हेमंत कुमार की मौत हो गई.
इस मामले में हेमंत की पत्नी ने छतरपुर थाने में लिखित शिकायत की है. इस शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम एमएमसीएच में करवाया और इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया है. छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि पत्नी के आवेदन पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार है. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.