पलामू: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सह पंचायत राज पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह समेत कई अधिकारी पहुंचे. पदाधिकारियों ने छतरपुर स्थित राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में अस्थाई रूप से प्रस्तावित वज्रगृह, एवं मतगणना केंद्र एवं डिस्पैच सेंटर तथा हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र तथा डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र स्थल पर निर्वाचन कार्य के लिए अबाधित विद्युत आपूर्ति करने हेतु अस्थाई रूप से विद्युतीकरण कराने का निर्देश दिया. साथ ही वहां साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल इत्यादि आवश्यक बुनियादी सुविधाएं शीघ्र बहाल करने का निर्देश दिया.
पलामू में पंचायत चुनाव: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण, सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने का दिया निर्देश - पलामू की खबर
पलामू में पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र स्थल पर निर्वाचन कार्य के लिए अबाधित विद्युत आपूर्ति करने हेतु अस्थाई रूप से विद्युतीकरण कराने का निर्देश दिया है.
निर्वाचन कार्यों की समीक्षा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुसैनाबाद एवं छतरपुर अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी, सभी निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन कार्य हेतु अबतक किए गए कार्यों की समीक्षा की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत कलस्टर बनाने हेतु शीघ्र अंतिम प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. वहीं कलस्टर पर पेयजल, शौचालय इत्यादि आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर वॉल पेंटिंग कराने का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारियों को वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र को लेकर 2 दिनों के भीतर संशोधित प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया, ताकि निर्वाचन आयोग को इसकी जानकारी दी जा सके.
गश्ती बढ़ाने का निर्देश:पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही शस्त्रों का निरीक्षण करने की बातें कही. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी तरह की कोई व्यवधान नहीं होनी चाहिए. अराजक तत्व, असामाजिक तत्व एवं अपराधिक छवि के लोगों पर विशेष नजर रखी जाए, ताकि चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके. इसके अलावा बिहार से सटे सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया गया.