पलामू: झारखंड में गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सबसे ज्यादा खराब हालत पलामू जिले की है. जहां 12 अप्रैल को भारत में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया. मंगलवार को पलामू को तापमान 44.8 डिग्री सेल्सिसयस दर्ज किया गया है. जिले में चिलचिलाती गर्मी से आम जनजीवन बेहाल हो गया है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए सामाजिक संगठनों ने स्कूल के समय में बदलाव की मांग की है.
12 अप्रैल को देश में सबसे गर्म शहर बना पलामू, भीषण गर्मी के कारण शिक्षकों ने की स्कूल के समय में परिवर्तन की मांग
पलामू में गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग शिक्षक और सामाजिक संगठनों ने की है.
स्कूल समय में परिवर्तन की मांग: पलामू के बढ़ते तापमान को देखते हुए शिक्षक और सामाजिक संगठन स्कूलों के समय में बदलाव की मांग करने लगे हैं. कई स्कूलों से गर्मी में बच्चों के बेहोश होने की खबर निकल कर सामने आ चुकी है. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अमरेश सिंह ने मामले में डीसी से मुलाकात कर स्कूल के समय मे बदलाव की मांग किया है.
गर्मी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन:गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गाइडलाइन जारी किया गया है. विभाग ने लोगों से बेहद जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की है. इसके साथ ही सिविल सर्जन ने पूरे कपड़े पहन कर ही लोगों को घर से निकलने की हिदायत भी दी है. विभाग के मुताबिक बाहर निकलने से पहले लोगों को जरूरी सावधानियां अवश्य बरतना चाहिए.