झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शर्मनाक! बीच सड़क पर महिला का प्रसव, बच्चे की मौत

पलामू में एक गर्भवति महिला को साइकिल से अस्पताल ले जाया जा रहा था. इस दौरान महिला ने सतबरवा थाना क्षेत्र में रोड पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. जन्म लेने के कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है.

सड़क पर बच्चे को जन्म देती महिला

By

Published : Sep 18, 2019, 4:51 PM IST

पलामू: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के गृह जिला में एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुली है. एक महिला ने सतबरवा थाना क्षेत्र में रोड पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. जन्म लेने के कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई. महिला अंजू देवी सतबरवा थाना क्षेत्र के कुकुरबांध की रहने वाली है.

ये घटना दिन के करीब 11 बजे की है. जानकारी के अनुसार अंजू देवी अपने पति के साथ पलामू किला रोड होते हुए साइकिल से सतबरवा जा रही थी. इसी दौरान वह रोड पर गिर गई. महिला को इस हाल में एक स्थानीय पत्रकार ने देखा और उन्होंने 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया.

ये भी पढे़ं:जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुईं सांसद अन्नपूर्णा देवी, बोलीं- 370 हटाना साहसिक कदम

एंबुलेंस करीब एक घंटे बाद 11.50 में पहुंची लेकिन थोड़ी ही देर में महिला को लिए बिना लौट गई. बाद में स्थानीय लोगों ने महिला को घर पहुंचाया. स्थानीय पत्रकार ग्रामीणों से महिला को अस्पताल ले जाने की अपील करता रहा, लेकिन ग्रामीण व्यवस्था से नाराज अस्पताल ले जाने को राजी नहीं हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details