झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लोकसभा और राज्यसभा में उठेगा मुरुमातु का मामला, जहां तोड़ा गया धार्मिक स्थल वहीं फिर बनाया जाएगा - मुरुमातु में दलित परिवारों की बस्ती

मुरुमातु में दलित परिवारों की बस्ती उजाड़ दी गई (Dalit habitation demolition in Murumatu). इस घटना मे पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहुंचे और घटना से संबंधित जानकारी ली. दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार में तुष्टीकरण की राजनीति हो रही है.

Basti of Dalit Families in Murumatu
मुरुमातु में पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Sep 2, 2022, 8:13 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 8:49 PM IST

पलामूः पिछले दिनों पांडु थाना क्षेत्र के मुरुमातु में दलित परिवारों की बस्ती उजाड़ दी गई (Dalit habitation demolition in Murumatu). इस घटना के पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहुंचे. इस दैरान बीजेपी की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित मुसहर परिवारों से मुकालात की. भारी बारिश के दौरान एक घंटे तक दीपक प्रकाश ने पीड़ित मुसहर परिवार के घटना से संबंधित जानकारी ली.

यह भी पढ़ेंःभाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी पहुंचे पांडू थाना, महादलित परिवारों से मुलाकात कर कहा- बनवाएंगे मकान, जेहादियों ने उजाड़ी मुरुमातु की दलित बस्ती

पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में तुष्टीकरण की राजनीति (Politics of Appeasement) हो रही है. इससे राज्य में अपराधियों का तांडव चरम पर है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दलित बस्ती को उजाड़ा गया है इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दलितों के घर से बेदखल करने में गांव के महिला पुरुष शामिल थे. इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए. दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रशासन ने कुछ गिरफ्तारियां कर खानापूर्ति की है. जब से झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और राजद की सरकार बनी है, तब से तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है. इस तुष्टीकरण के कारण राज्य में अपराधियों का तांडव हो रहा है.

देखें पूरी खबर

दीपक प्रकाश ने कहा कि मुरुमातु में दंगाइयों ने सिर्फ दलित बस्ती को नहीं उजाड़ा बल्कि धार्मिक स्थल को भी तोड़ा है. उन्होंने कहा कि जहां धार्मिक स्थल तोड़ा गया, वहीं मंदिर बनाया जाएगा. मुरुमातु घटना का संज्ञान केंद्रीय अनुसूचित आयोग ने भी लिया है. शीघ्र ही अनुसूचित आयोग की टीम घटनास्थल का दौरा करेगी. उन्होंने कहा कि मुरुमातु घटना की गूंज लोकसभा और राज्यसभा में सुनाई देगी. इसके साथ ही झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में इस घटना को उठाया जाएगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के साथ साथ राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, आलोक चौरसिया, पुष्पा देवी उपस्थित थे.

Last Updated : Sep 2, 2022, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details