रांची: पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत अली मदद गांव से कुछ दूरी पर स्थित घुटघुरी पहाड़ी पर पुलिस ने बोरी में बंद एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. ग्रामीणों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को जब्त कर लिया.
पलामू में बोरी में मिला शव, मृतक की पहचान में जुटी पुलिस - पलामू की खबर
पलामू के हुसैनाबाद में बोरी में शव मिला है. शव को जब्त करने के बाद पुलिस मृतक की पहचान में जुटी है.
ये भी पढ़ें- डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड के आरोपी श्वेतकेतु की बिहार में हत्या, मार्च में ही जेल से निकला था बाहर
हत्या के बाद फेंका गया शव:बोरे में बंद व्यक्ति का उम्र लगभग 50 साल बताई जा रही है. शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. कयास लगाया जा रहा है कि हत्या के बाद शव को फेंका गया है. थाना प्रभारी ने बताया की मृतक की पहचान के लिए आस पास के सभी थानों में उसकी तस्वीर भेजी गई है. साथ ही गुमशुदा की शिकायत पर नजर बनाये रखने के लिए कहा गया है. फिल्हाल पुलिस पुरे मामले की छान बीन में जुटी है.