पलामूः मंगलवार की सुबह में कंडा घाटी स्थित कुआं में बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति गिर गया, जिसे स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर बचा लिया. लेकिन शाम में उसी कुआं से एक अज्ञात युवक का शव मिला (Dead Body found From Well in Palamu) है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
सुबह में जिस कुआं से एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू, शाम में मिला अज्ञात का शव - Palamu news
पलामू में कुआं से अज्ञात व्यक्ति का शव (Dead Body found From Well in Palamu) मिला है. स्थानीय लोगों की सूचना पर नावाबाजार थाने की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि सुबह में उसी कुआं से एक व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया था.
यह भी पढ़ेंःपलामू: गुमशुदा युवती का शव सोन नदी के पास मिला, हत्या की आशंका
यह घटना नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा घाटी की है. स्थानीय लोगों ने कुआं में एक व्यक्ति का शव देखा. इसकी सूचना नावाबाजार थाने की पुलिस को दी. इस सूचना पर पुलिस कंडा घाटी पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया है कि सुबह में दो नाबालिग बच्चे मिलकर इस कुआं से एक व्यक्ति का रेस्क्यू किया था. कुआं से बाहर निकलने के बाद व्यक्ति ने बताया कि बिहार के औरंगाबाद के बारुण का रहने वाला है.
बिहार के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि एक पिकअप ने धक्का मार दिया. इससे कुआं में गिर गया था. देर शाम उसी कुआं से शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि कुआं से बरामद शव और रेस्क्यू किए व्यक्ति के हाथ में एक ही जैसी वस्तु थी. शव मिलने के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं. नावाबाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास ने बताया कि शव की पहचान नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि कुआं में एक व्यक्ति का शव है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई, जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.