पलामू: अकाल सुखाड़ से जूझ रहे पलामू के किसानों पर एक बार फिर से कुदरत ने कहर बरपाया है. मंगलवार की सुबह 40 मिनट तक पलामू के चैनपुर इलाके में ओलावृष्टि हुई है. इस ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है. ओलावृष्टि से चना, मसूर, अरहर, गेंहू जैसी फसल बर्बाद हो गई.
चैनपुर के कुदगा, सेमरा, नेउरा, गर्दा जैसे गांव में बड़े पैमाने पर ओलावृष्टि ने तबाही मचाई है. 100 से अधिक लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
डीसी ने लिया नुकशान का जायजा
ओलावृष्टि के बाद पलामू डीसी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने प्रभावित गांवों का जायजा लिया. इस दौरान किसानों की समस्या को सुना. डीसी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है, जो नुकसान का जायजा लेगी. इतना ही नहीं सभी मुखिया को 10 हजार रुपए का फंड मुहैया कराया गया है, जिससे पीड़ितों को राहत उपलब्ध करवाई जाएगी. डीसी ने बताया कि मामले में अंचल अधिकारी और राजस्व कर्मचारी से नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है ताकि राहत उपलब्ध करवाई जा सके.
ये भी पढ़ें:BJP विधायक दल का नेता बनने के बाद बोले मरांडी, कहा- जो जिम्मेदारी मिली है, उसे बखूबी निभाऊंगा
70 वर्षो में ऐसी ओलावृष्टि नहीं देखी
चैनपुर के जसमुद्दीन नाम के बुजुर्ग किसान ने बताया कि अपने जीवन काल मे ऐसा नजारा नहीं देखा. 40 मिनट तक अंधेरा छाया रहा और जम कर ओलावृष्टि. लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों में दुबक गए. वहीं, ओलावृष्टि के बाद कोयल नदी का नजारा देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पंहुचे थे.