पलामूः जिले के सदर थाना क्षेत्र के जमुने में अज्ञात अपराधियों ने उपमुखिया के पति पर गोली चलाई है. इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी है. घटना मंगलवार की सुबह 09 बजे के करीब की है. मामले में उपमुखिया के पति शंकर राम ने सदर थाना को आवेदन दिया है. जिसमे उसने कुख्यात बाबू बख्शी समेत 6 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया है.
पलामूः उपमुखिया के पति पर अपराधियों ने चलाई गोली, जांच में जुटी पुलिस - Criminals shot husband of upMukhiya
पलामू में अज्ञात अपराधियों ने उपमुखिया के पति पर गोली चलाई है. इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी है. मामले में उपमुखिया के पति शंकर राम ने सदर थाना को आवेदन दिया है. जिसमें उसने कुख्यात बाबू बख्शी समेत 6 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![पलामूः उपमुखिया के पति पर अपराधियों ने चलाई गोली, जांच में जुटी पुलिस Criminals shot husband of upmukhiya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7257549-487-7257549-1589871497093.jpg)
ये भी पढ़ें-धनबाद में अपराध पर लगेगा अंकुश, SSP ने गठित की चार नई स्पेशल एक्शन टीम
शंकर राम के स्कॉर्पियो पर गोली के निशान है, लेकिन पुलिस को खोखा बरामद नहीं हुआ है. शंकर राम ने पुलिस को बताया है कि वह किसी काम से जमुने के चिरैयाटांड़ में गया था. इसी क्रम में उसकी एक स्थानीय युवक से कुछ बहस हो गयी. इसी क्रम में उस पर गोली चलाई गई. सदर थाना प्रभारी विष्णु सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है. पूरी घटना संदिग्ध है, शंकर राम का भी आपराधिक इतिहास रहा है. इसलिए पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.