पलामू:जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ होकर आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिले प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. गुरुवार को भी स्कॉर्पियो पर सवार तीन अपराधियों ने छतरपुर में एनएच 98 डाली मोड़ पर एक व्यवसायी से पिकअप वैन (Pickup Van) समेत पचास हजार रुपये लूट लिए. इस संबंध में पीड़ित ने छतरपुर थाना (Chhatarpur Police Station) में मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं:क्राइम से पहले ही 3 क्रिमिनल को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक अपराधी गैंगस्टर कुणाल सिंह की हत्या का आरोपी
अपराधियों ने खुद को बताया फाइनेंस कंपनी का एजेंट
घटना के संबंध में छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि लूट का शिकार हुए औरंगजेब ने पुलिस को जानकारी दी है की हर बार की तरह जब वह जपला से फ्रूटी बेचकर आ रहा था, उसी समय स्कॉर्पियो पर सवार तीन लोगों ने ओवरटेक कर उसकी गाड़ी को छतरपुर एनएच 98 डाली मोड़ के पास रोक लिया और खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मी बताते हुए पिकअप वैन की चाभी छीन ली और मारपीट करते हुए स्कॉर्पियो में बैठा लिया.
अपराधियों ने व्यवसायी को लरमी घाटी के पास छोड़ा
औरंगजेब ने पुलिस को बताया है कि अपराधियों ने उसे लरमी घाटी के पास गाड़ी से उतार दिया और 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि औरंगजेब ने पुलिस को अपराधियों के पास किसी तरह का हथियार नहीं होने की बात बताई है. अपराधियों ने खुद को फाइनेंस कंपनी का एजेंट बताकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.