झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू: अपराधियों ने युवक को मारी गोली, बेहतर इलाज के लिए RIMS रेफर - बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर

police, पुलिस
जांच के लिए पहुंचे पुलिस के अधिकारी

By

Published : May 7, 2020, 9:03 PM IST

Updated : May 7, 2020, 11:26 PM IST

20:52 May 07

आपसी रंजिश में मारी युवक को गोली

पलामू : जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ में अपराधियों ने संतोष कुमार चौधरी नामक युवक को गोली मार दी. जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश में श्याम चौधरी नामक युवक को गोली मारी गई है. श्याम चौधरी को पीठ और जांघ के उपर गोली लगी है. पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया है. 

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी अजय लिंडा, एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता मौके पर पंहुचे और घटना की जानकारी ली. एसपी अजय लिंडा ने बताया कि आपसी रंजिश में श्याम को गोली मारी गई है. पुलिस को मामले में अहम सुराग मिले हैं, एसपी ने आगे बताया कि जख्मी और उसके परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. 

ये भी पढ़ें-राज्य में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 132

श्याम अपने घर से कुछ दूरी पर था, इसी क्रम में चार की संख्या में अपराधी पंहुचे थे, अपराधियों ने श्याम को टारगेट कर गोली चलाई. श्याम को पीछे से दो गोली लगी है. श्याम खटाल में काम करता है. गोलीकांड के उदभेदन के लिए एसपी अजय लिंडा ने एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया है. जो कई इलाकों में छापेमारी कर रही है, गोली मारने के आरोपी भी चैनपुर के इलाके के रहनेवाले हैं.

Last Updated : May 7, 2020, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details