पलामू: प्रमंडलीय मुख्यालय से करीब 55-56 किलोमिटर दूर छत्तरपुर के दंतटूटा माइंस पर अपराधियों ने हमला कर दिया. इस दौरान अपराधियों ने जमकर फायरिंग की.
पलामू: स्टोन माइंस पर अपराधियों का हमला, जमकर हुई फायरिंग - fire in Poklan machine
पलामू के छत्तरपुर के दंतटूटा माइंस पर अपराधियों ने हमला कर दिया. अपराधियों ने 3 पोकलेन 2 ड्रिल मशीन को आग के हवाले कर दिया. जिससे लाखों का नुकसान हुआ.
जमकर हुई फायरिंग
जानकारी के अनुसार शहर में अपराधियों ने बुधवार को फिर तांडव किया. पलामू के स्टोन माइंस पर अपराधियों ने माइंस के 3 पोकलेन, 2 ड्रिल मशीन को आग के हवाले कर दिया. अपराधियों ने इस दौरान जमकर फायरिंग भी की.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची और मामले की छानबीन कर रही है. माइंस पर दो वर्ष पहले भी हमला हुआ था और उस दौरान भी लाखों की मशीन फूंक दी गई थी.
Last Updated : Mar 28, 2019, 11:21 AM IST