झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नियमों को ताक पर रखकर क्रिकेट मैच का आयोजन, आयोजकों पर हुआ एफआईआर - Violation of social distance in Palamu

पलामू में लॉकडाउन के बाद अनलॉक-1 की शुरुआत हुई हैं. अनलॉक-1 को लेकर कड़े नियम लागू है. इस दौरान सोशल डिस्टेंस को लेकर कई गाइडलाइन जारी किए गए है. पलामू में शनिवार को सोशल डिस्टेंस के नियमों के ताक पर रख कर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.

Violation of social distance in Palamu
पलामू में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन

By

Published : Jun 6, 2020, 6:52 PM IST

पलामूः लॉकडाउन के बाद अनलॉक-1 की शुरुआत हुई हैं. अनलॉक-1 को लेकर कड़े नियम लागू है. इस दौरान सोशल डिस्टेंस को लेकर कई गाइडलाइन जारी किए गए है. पलामू में शनिवार को सोशल डिस्टेंस के नियमों के ताक पर रख कर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के पथरा के हाई स्कूल के मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था. मैच गढ़वा और पलामू के टीमों के बीच आयोजित हुआ था. मैच को देखने के लिए सैंकड़ो लोग पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें-पलामू में अवैध बालू खनन पर हाई कोर्ट सख्त, अदालत ने राज्य सरकार से मांगा जवाब


तीन से चार घंटे तक क्रिकेट मैच चलता रहा, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी, मामले में सोशल मीडिया में पोस्ट आने के बाद प्रशासन को पता चला. बीच मैच में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी फरार हो गए. मौके से कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है. मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने मामले की जांच की और आयोजको के खिलाफ कार्रवाई की. मामले में चैनपुर थाना में सोशल डिस्टेंस में नियमों के उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया है. आयोजको में डीएम एक्ट, कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन के तहत धाराएं लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details