पलामू: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कोविड-19 मरीजों के परिजन इलाज में हस्तक्षेप कर रहे हैं. बेहिचक आइसोलेशन और अन्य वार्डों में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे कोरोना का संक्रमण बढ़ने का खतरा है. हालात को देखते हुए MMCH प्रबंधन में नई कार्य योजना तैयार की है, ताकि मरीजों का इलाज बेहतर हो और संक्रमण नहीं फैले. MMCH में कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों को एक-एक कूपन जारी किया गया है. इस कूपन के जरिए परिजन वार्ड के अंदर जाएंगे. एक मरीज के पास सिर्फ एक अटेंडेंट की अनुमति दी गई है.
MMCH में कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों को जारी हुआ कूपन, सिर्फ 1 शख्स को रहने की मंजूरी - पलामू में एमएमसीएच
पलामू MMCH में कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों को एक-एक कूपन जारी किया गया है. इस कूपन के जरिए परिजन वार्ड के अंदर जाएंगे. एक मरीज के पास सिर्फ एक अटेंडेंट की अनुमति दी गई है.
इस कूपन के माध्यम से संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन या अन्य दवा सामग्री भी दी जाएगी. पलामू डीपीएम दीपक कुमार ने बताया कि कूपन व्यवस्था लागू की गई है, ताकि मरीजों को कोई परेशानी ना हो और स्वास्थ्य कर्मियों को भी परेशानी नहीं हो. ऐसा देखा जा रहा था कि बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज के परिजन वार्डों के अंदर प्रवेश कर रहे थे, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा था.
MMCH में फिलहाल 60 के करीब कोविड मरीज भर्ती हैं. अधिकतर मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. MMCH में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रखा गया है. होम आइसोलेशन वाले मरीजों को एजेंसी को रिफिल या सिलेंडर देने को निर्देशित किया गया है.