झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू में 14 लाख लोगों ने लिया कोरोना टीका, 3.9 लाख लोगों ने नहीं लिया दूसरा डोज

झारखंड में कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं. जबकि पलामू में कोरोना के मामले शून्य हो गए हैं. जिल में करीब 14 लाख लोगों ने कोरोना वैक्सीन ली है. इनमें फर्स्ट डोज लेने वाले 3.9 लाख लोगों ने दूसरी डोज नहीं ली है. अब स्वास्थ्य विभाग कोशिश कर रहा है कि वैसे लोगों को जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन नहीं ली है या फिर दूसरा डोज नहीं लिया है वैसे लोगों को जागरूक कर जल्द से जल्द वैक्सीन दे.

corona update of palamu
corona update of palamu

By

Published : Mar 9, 2022, 5:52 PM IST

पलामू:कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई जारी है. पलामू में कोरोना मरीजों की संख्या शून्य हो गई है. पलामू में अब तक 14 लाख से अधिक लोगों ने कोविड 19 की वैक्सीन ली है. पलामू में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 96 प्रतिशत तक हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम दीपक कुमार ने बताया कि पलामू में कोरोना के वैक्सीनेशन का काम काफी तेज हुआ है. कई इलाकों में लोगों का वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता बढ़ी है. नतीजा ये हुआ कि पलामू में कोरोना के खिलाफ लड़ाई काफी हद तक आसान हुई है.

ये भी पढ़ें:Jharkhand Corona Updates: मंगलवार को झारखंड में कोरोना के 90 नए मरीज मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या 274


पलामू में कोरोना के टीके का फर्स्ट डोज लेने वाले वाले करीब 3.9 लाख लोग हैं. जबकि दूसरा डोज लेने के वालों की संख्या सामने नहीं आई है. इसके प्रति स्वाथ्य विभाग गंभीर हो है. डीपीएम दीपक कुमार ने बताया कि ऐसे लोगों के प्रति स्वाथ्य विभाग गंभीर है. सरकारी तंत्र से जुड़े हुए लोग जिन्होंने दूसरा डोज नहीं लिया है उनके वेतन रोके जा सकते हैं. दूसरा डोज नहीं लेने वाले लोगों के लिए कॉल सेंटर की स्थापना की गई है. इसी कॉल सेंटर के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है और उनकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है. डीपीएम दीपक कुमार ने बताया कि मार्च के अंत तक वैक्सीनेशन को लेकर पलामू जिला शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर लेगा. इसके लिए विभाग ने एक कार्ययोजना तैयार की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details