पलामू: जिले में लाखों की लागत से मछली बाजार विकसित किया जाएगा. मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में बाजार बनाया जाना है. इसके लिए मेदिनीनगर नगर निगम ने एक कार्य योजना तैयार किया है. पलामू में मछली बाजार तालाबों के किनारे खुले में लगता है, जिसके कारण कचरा फैलने की संभावना रहती है.
पलामू में लाखों की लागत से बनेगा मछली बाजार, नगर निगम ने किया योजना तैयार - Fish trade in Palamu
मेदिनीनगर नगर निगम ने मछली विक्रेताओं के लिए एक योजना तैयार किया है. इसके तहत मेदिनीनगर के बेलवाटिकर में मछली बाजार बनाया जा रहा है.
![पलामू में लाखों की लागत से बनेगा मछली बाजार, नगर निगम ने किया योजना तैयार fish market in Palamu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7438993-thumbnail-3x2-palamu.jpg)
मछली बाजार
देखिए पूरी खबर
सफाई को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने ये योजना तैयार किया है. मेदिनीनगर के बेलवाटिकर में मछली बाजार बनाया जाना है, जो नावाटोली तालाब के बगल में होगा. मेदिनीनगर नगर निगम के आयुक्त दिनेश प्रसाद ने बताया कि मछली मार्किट बनाने का काम शुरू हो गया है. जल्द ही मार्केट बन कर तैयार को जाएगा. मार्केट बन जाने के बाद बाजार क्षेत्र में गंदगी कम होगी. मेदिनीनगर के आधा दर्जन से अधिक इलाकों में खुले में मछली बिकती है.