पलामू: जिले के पाटन थाना क्षेत्र के मेराल में सोमवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गईं. इस झड़प में नावाजयपुर थाना प्रभारी को चोट लगी है जबकि पाटन सीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. इस दौरान ग्रामीणों ने पाटन सीओ और थाना प्रभारी को करीब दो घंटे तक बंधक बनाया. सदर एसडीएम सुरजीत सिंह और एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने मौके पर पंहुच कर ग्रामीणों के साथ बातचीत किया. इस घटना में कुछ ग्रामीणों को भी चोट लगने की सूचना है. घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
क्या है पूरा मामला
मेराल में करीब डेढ़ महीने पहले एक नाबालिग लड़की का गांव में एक पेड़ से फंदे से झूलता हुआ शव बरामद किया गया था. मामले में परिजनों ने दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामले में सोमवार को ग्रामीण जुलूस निकालने की तैयारी में थे. इसी की सूचना के आलोक में पाटन, नावाजयपुर थाना की पुलिस और सीओ ग्रामीणों से बातचीत करने मेराल गए थे. पुलिस ग्रामीणों को जुलूस नहीं निकालने की बात कही, इसके बाद ग्रामीण भड़क गए और पथराव करने लगे.
ये भी पढ़ें-सरहदों पर सड़क बनाने के काम में लगेंगे दुमका के मजदूर, बॉर्डर रोड टास्क फोर्स ने प्रशासन से किया पत्राचार
इसी क्रम में नावाजयपुर थाना प्रभारी जख्मी हो गए जबकि अंचल अधिकारी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. ग्रामीण काफी उग्र थे. ग्रामीणों का आरोप है की पुलिस ने चार राउंड हवाई फायरिंग भी की है. ग्रामीण लड़की के हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने और थाना प्रभारी के खिलाफ करवाई करने की मांग कर रहे थे.
24 घंटे के अंदर कार्रवाई का आश्वासन
एसडीएम सुरजीत कुमार सिंह और एसडीपीओ संदीप कुमार ने ग्रामीणों को 24 घंटे के अंदर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस को लड़की के करीबियों के खिलाफ हत्या मामले में सुराग मिला है. जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. दोनों अधिकारियों ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने और दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.