पलामूः जिले के सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा में सीआईएसएफ जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा कि जवान शमशेर पश्चिम बंगाल में तैनात था. लॉकडाउन से पहले वह छुट्टी लेकर घर आया था. लॉकडाउन में फंस जाने के बाद वह ड्यूटी पर वापस नहीं जा पाया था.
पलामूः CISF जवान ने की आत्महत्या, पश्चिम बंगाल में था तैनात
लॉकडाउन में आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. लोग छोटी-छोटी बातों पर मानसिक संतुलन खो रहे हैं और आत्महत्या कर रहे हैं. पलामू के सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा में सीआईएसएफ के जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा कि जवान शमशेर पश्चिम बंगाल में तैनात था.
ये भी पढ़ें- 67 दिनों बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन दानापुर के लिए हुई रवाना, यात्रियों में खुशी
वहीं, सदर थाना में आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया है. बताया जा कहा है कि किसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद हुआ था, इसी विवाद में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. बता दें कि पलामू में लॉकडाउन के दौरान लगभग 20 लोगों ने आत्महत्या की है. थानो में भी पारिवारिक विवाद में मामले बढ़े हैं.