पलामू:झारखंड छत्तीसगढ़ सीमा पर मौजूद बूढ़ा पहाड़ पर माओवादियों खिलाफ अभियान के दूसरे दिन सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. खराब के मौसम के कारण दूसरे दिन अभियान को रोक दिया गया है. मंगलवार को अभियान के क्रम में सुरक्षाबलों को 106 से अधिक अलग-अलग तरह लैंडमाइन और 350 से अधिक गोलियां मिली हैं (Chinese bomb and 106 land mines found).
बूढ़ापहाड़ से चाइनीज बम समेत मिला 106 लैंड माइंस, भारी मात्रा में गोली और नक्सल सामग्री भी जब्त
सुरक्षाबलों ने बूढ़ापहाड़ इलाके में अभियान के दौरान चाइनीज बम समेत 106 लैंड माइंस बरामद किए हैं (Chinese bomb and 106 land mines found). इसके अलावा भारी मात्रा में गोली और नक्सल सामग्री भी जब्त किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:बूढ़ापहाड़ पर मुठभेड़: माओवादियों का बंकर ध्वस्त, 40 के करीब लैंड माइंस बरामद
अभियान के क्रम में मौके 35 अलग-अलग तरह की सामग्री जब्त किया गया है. बूढ़ा पहाड़ पर माओवादियों के खिलाफ दूसरे दिन भी अभियान जारी है. माओवादियो ने सारी सामग्री को एक बंकर में छिपा कर रखा था. अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने बंकर को ध्वस्त किया और सभी सामग्री को जब्त कर लिया है. माओवादियो के पास से चाइनीज लैंडमाइंस के अलावा अन्य तरह की सामग्री मिली है. माना जा रहा है कि ये पहली बार है कि बूढ़ा पहाड़ के इलाके में चायनीज सामग्री मिली है.
बूढ़ापहाड़ से क्या क्या बरामद हुआ:10 किलो का सिलेंडर बम 02 , तीन किलो का लैंडमाइन 11, दो किलो का लैंडमाइन 07, एक किलो लैंडमाइन 06, टीफिन बम 5, प्रेशर कूकर बम 01, तीर बम 25, चाइनीज सिलेंडर ग्रेनेड 1, चाइनीस ग्रेनेड 35, चाइनीस कोन ग्रेनेड 3, अमोनियम नाइट्रेट 2 किलो, 2 किलो यूरिया, अर्ध निर्मित बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, ड्रिल मशीन, विभिन्न तरह के 15 पाइप, 20 फीट अल्मुनियम सीट, 5 किलो नट बोल्ट, हैंडपंप सिलेंडर, एसएलआर का 350 गोली, केन लैंडमाइंस 16, प्रेसर लैंडमाइंस 03, 500 मीटर कोडेक्स वायर, 130 एविल इंजेक्शन, 130 नीडल इंजेक्शन, 100 साइकिल ट्यूब मिला है.
बूढ़ापहाड़ के इलाके में अभियान को लेकर लातेहार एसपी अंजली अंजन खुद कैंप कर रहे हैं. भारी बारिश और नदी में पानी भरने के कारण सुरक्षाबल अभियान के बाद छिपादोहर के इलाके में लौट रहे हैं.