झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

उपेक्षित आदिम जनजाति अब हो रहे शिक्षित, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जगा रहीं शिक्षा की अलख - primitive tribes becoming literate

पलामू में पाठशाला चल रही है. लेकिन ये स्कूल कुछ खास है. वो इसलिए क्योंकि आजादी के बाद से उपेक्षित आदिम जनजाति के लोग पाठशाला जा रहे हैं. इससे आदिम जनजाति के बच्चे साक्षर हो रहे हैं.

children-of-primitive-tribes-taking-education-in-palamu
पलामू में पाठशाला

By

Published : Dec 20, 2021, 9:47 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 10:42 PM IST

पलामूः आज हम विकासशील भारत से विकसित भारत की तरफ बढ़ने की बात करने लगे हैं. आज हर तरफ एक बदलाव का दौर है. अब वो इलाके भी बदल रहे हैं जो आजादी के बाद भी उपेक्षित रहे हैं. अब इन उपेक्षित इलाकों में भी बदलाव शुरू हो गया है और वो समाज की मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- अग्रसर बिरहोरः इंटर पास करने वाली रामगढ़ की पहली बिरहोर छात्रा बनीं रश्मि

झारखंड की राजधानी रांची से करीब 250 किलोमीटर दूर पलामू के मनातू के इलाका. मनातू का जिक्र होने के साथ ही नक्सल हिंसा और इससे जुड़ी तस्वीर निकलकर सामने आने लगती है. इस इलाके में आदिम जनजाति के करीब 370 परिवार दशकों से उपेक्षित रहे हैं. इनके परिवार के कोई भी सदस्य मैट्रिक पास भी नहीं है. इनके जीवन में जेएसएलपीएस की उड़ान प्रोजेक्ट बदलाव ला रहा है. आज इलाके में ककहरा और एबीसीडी के बोल गूंज रहे हैं. यह सभी इलाका नक्सलियों के प्रभाव वाला है और इन इलाकों में पहुंचने के लिए एक लंबा कच्चा और पथरीले रास्तों से गुजरना पड़ता है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट
सात इलाकों में खोली गयी है पाठशाला
आदिम जनजाति के सदस्यों को राज्य और केंद्र सरकार ने संरक्षित की श्रेणी में रखा है. जेएसएलपीएस के उड़ान प्रोजेक्ट के तहत 7 इलाकों में पाठशाला खोले गए हैं. कोविड-19 काल के बाद से छोटे बच्चों के लिए स्कूल अभी तक नहीं खुले हैं. पलामू में पाठशाला के माध्यम से अब आदिम जनजाति की नई पीढ़ी को साक्षर करने की कोशिश की जा रही है. साक्षर के साथ साथ इन्हें समाज के मुख्यधारा में कैसे रहना है यह भी बताया जा रहा है. इन्हें स्वस्थ और स्वच्छ रहने के भी तरीके बताए जा रहे हैं.

जेएसएलपीएस की महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं उनके जीवन में सुधार लाने में जुटी हुई हैं. आदिम जनजाति को शिक्षित करने वाली सुष्मंती और रिंकी देवी ने बताया कि काफी समझाने के बाद आदिम जनजाति के बच्चे पढ़ने को राजी हुए. उनके परिवार के सदस्य स्वच्छ रहने के प्रति जागरूक हुए हैं. पलामू के कई इलाकों में आदिम जनजाति के परिवारों का सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण हुआ है. इसी सर्वेक्षण के आधार पर आदिम जनजाति के सदस्य को साक्षर करने की पहल की शुरुआत की गयी है.

इसे भी पढ़ें-झारखंड में कुल 32 जनजातियों का है निवास स्थान, जानिए कौन-कौन सी हैं जनजाति और आदिम जनजाति


साक्षर नहीं होने के कारण उठाना पड़ता था नुकसान, योजनाओं की दी जा रही जानकारी
अशिक्षित आदिम जनजाति हमेशा से योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते जागरूक नहीं हो पाते हैं. शिक्षित नहीं होने के कारण उनको काफी नुकसान उठाना पड़ता है. आदिम जनजाति वाले गांव चिड़ी खुर्द में कई लोगों आधार कार्ड और वोटर आईडी में दर्ज अपना नाम और पिता का नाम तक पता नहीं था. जेएसएलपीएस के उड़ान प्रोजेक्ट की कोऑर्डिनेटर कुमारी नम्रता बताती हैं कि सबसे पहले लोगों को साक्षर करने की योजना शुरू की गयी है. जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके और कोई उन्हें छल ना सके. मनातू के इलाके में चिड़ी खुर्द, रंगेया, दलदलीया, कोहबरिया, धूमखाड़, उरुर, गौरवा टोला में पाठशाला शुरू की है. महिला स्वयं सहायता से जुड़ी सदस्यों के माध्यम से आदिम जनजाति के बच्चों को साक्षर किया जा रहा है.

Last Updated : Dec 20, 2021, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details