झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नक्सल मामलों के केंद्रीय सलाहकार के विजय कुमार पहुंचे बूढ़ा पहाड़, इलाके में बढ़ेंगे सुरक्षाकर्मी, तेज होगा अभियान

नक्सल मामलों के केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार बूढ़ा पहाड़ इलाके में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के टॉप अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसके बाद बूढ़ा पहाड़ इलाके में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाने के अलावा अभियान चलाने की बात कही गई.

K Vijay Kumar reached buddha pahad palamu
K Vijay Kumar reached buddha pahad palamu

By

Published : Dec 22, 2021, 11:05 PM IST

पलामू:नक्सल मामलों के केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार बुधवार को नक्सलियों के सबसे सुरक्षित मांद बूढ़ा पहाड़ के इलाके में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान की समीक्षा की. इस दौरान झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के टॉप पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. के विजय कुमार करीब एक घंटे तक बूढ़ापहाड़ के इलाके में रुके.


एमआई हेलीकॉप्टर उतरने के बाद के विजय कुमार बाइक से सफर तय कर लातेहार के इलाके बूढ़ापहाड़ से सटे पिकेट में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नक्सल अभियान में तैनात जवानों का हाल जाना और हौसला बढ़ाया. जवानों के साथ बैठक कर उन्होंने उनकी समस्याओं को भी सुना.

ये भी पढ़ें:अंतिम सांसें गिन रहा माओवादी संगठन! माओवादियों की गुरिल्ला आर्मी हजारों से दर्जनों में सिमटी

झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर बढ़ाई जाएगी सुरक्षा
बूढ़ा पहाड़ इलाके में के विजय कुमार ने झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के टॉप अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में झारखंड और छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया गया. बूढ़ा पहाड़ के इलाके में जवानों की तैनाती की संख्या बढ़ाने की भी बात कही गई.

जवानों की तैनाती बढ़ाने के साथ-साथ इलाके में एक बड़ा अभियान भी शुरू करने की बात कही गई है. टॉप माओवादी कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद के विजय कुमार का यह पहला झारखंड दौरा है. सुरक्षाबलों बूढ़ापहाड़ के इलाके में खासतौर पर निगरानी करने को कहा गया है. माओवादी बूढ़ापहाड़ के इलाके में अपनी ताकत को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details