पलामूः 31 अगस्त को पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर हाउसिंग कॉलोनी के मैदान में बीजेपी के बूथ शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया था. बीजेपी के बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में फेंके गए कचरा को खाने से कई पशुओं की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि कार्यक्रम के बाद फेंके गए कचरे को खाने से तीन मवेशियों की मौत हो गई है.
जेपी नड्डा समेत कई गणमान्य लोग थे मौजूद
सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सीएम रघुवर दास और बीजेपी के झारखंड प्रभारी ओपी माथुर शामिल हुए थे. बूथस्तरीय सम्मेलन में करीब 20 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था. सभी के लिए खाने की व्यवस्था की गई थी. जहां थर्मोकोल के प्लेट में खाना दिया गया था. खाने के बाद प्लेट को खुले मैदान में फेंक दिया गया था.