पलामू:छतरपुर थाना क्षेत्र से व्यवसायी और उसके नौकर का अपहरण लिया गया है. अपहरणकर्ताओं ने व्यवसायी के परिजनों से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी है. जानकारी के अनुसार सोना चांदी व्यवसायी कुंदन सोनी अपने नौकर अजय राम के साथ छतरपुर थाना क्षेत्र के मन्देया नदी के तरफ गए थे. वहीं से अपराधियों ने दोनों का अपहरण कर लिया.
पलामू के छतरपुर से व्यवसायी और उसके नौकर का अपहरण, अपहर्ताओं ने 10 लाख रुपये की मांगी फिरौती - Jharkhand news
पलामू के छतरपुर से एक व्यवसायी और उसके नौकर का अपहरण अपराधियों ने कर लिया है. अपहर्ताओं ने फिरौती के तौर पर 10 लाख रुपए की मांग की है. इस मामले में फिलहाल छतरपुर थाना पुलिस छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें:दबंगों ने दो युवकों की बेहरमी से की पिटाई, पानी मांगने पर पिलाई पेशाब
जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने अपहरण की वारदात को गुरुवार की शाम करीब छह बजे अंजाम दिया है. अपहरण के बाद अपराधियों ने कुंदन सोनी के मोबाइल से ही उसके पिता राजा सोनी को फोन कर 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है. राजा सोनी ने पूरे मामले की जानकारी छतरपुर थाना को दिया है. छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले में छापेमारी कर रही है. राजा सोनी का छतरपुर में सोना चांदी के अलावा कई कारोबार है. राजा सोनी छतरपुर थाना क्षेत्र के सोनार मोहल्ला के रहने वाले हैं. पुलिस तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.