पलामूः पैसों की वजह से रिश्ते टूट जाते हैं, कुछ इसी तरह का प्रत्यक्ष प्रमाण पलामू के देखने को मिला. मात्र छह हजार रुपये के लिए एक बहनोई ने साले को फंसाने की साजिश रच डाली, लेकिन खुद उसमें फंस गया और अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
साला को फंसाने की साजिश में खुद फंस गया बहनोईः आरोपी की तलाश में पुलिस
छह हजार रुपये के लिए बहनोई ने अपने साले को फंसाने की साजिश रची. लेकिन इसमें वो खुद ही फंस गया. पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है और अब आरोपी बहनोई की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने ली युवती के पति की जान, हत्या में साला भी शामिल
पूरा मामला पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदनीनगर टाउन थाना क्षेत्र का है. मेदिनीनगर का दानिश गढ़वा के रहने वाले अपने बहनोई सुहैल से 50 हजार रुपया कर्ज लिया था. करीब 44 हजार रुपया दानिश ने सुहैल को वापस कर दिया. 20 दिन पहले पैसों को लेकर दोनों में बहस हुई थी, तभी से सुहैल दानिश को फंसाने में लगा हुआ था.
सोहैल ने दानिश को फंसाने के लिए उसके गैराज में हथियार और गांजा रखने की साजिश रची. सोहैल ने इसके लिए मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के पहाड़ी के रहने वाले दिलावर खान और तौसिफ रंगसाज को मिलाया और छतरपुर के इलाके से हथियार और गांजा खरीदा. इस क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि एक कार से हथियार और गांजा की सप्लाई हो रही है. इसी सूचना को लेकर पुलिस ने टाउन थाना क्षेत्र के हेड पोस्ट ऑफिस के पास सर्च अभियान शुरू किया. इस अभियान में एक कार से दिलावर खान और तौसिफ रंगसाज के पास से एक किलो गांजा और हथियार बरामद हुआ.
पूछताछ के क्रम में दोनों ने पूरी साजिश की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस को कई बार गैराज में हथियारों का गांजा सूचना मिली थी लेकिन कुछ भी बरामद नही हुआ. पुलिस ने सूचना देने वाले की रेकी शुरू की, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. अब पुलिस आरोपी बहनोई की सरगर्मी से तलाश कर रही है.