झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू में दुल्हन के ससुराल में कदम रखते ही मच गया बवाल, जख्मी हालत में पहुंची अस्पताल - fight with bride

पलामू में शादी के बाद ससुराल पहुंची लड़की और उसके दो भाईयों के साथ मारपीट हुई. जिसमें तीनों घायल हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया.

मारपीट में दुल्हन घायल

By

Published : May 22, 2019, 10:46 AM IST

पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में एक शादी के दौरान लड़का औह लड़की पक्ष के बीच मारपीट हुई. शादी के बाद ससुराल पहुंची दुल्हन और दो भाईयों के साथ मारपीट की गई. जिसमें तीनों घायल हो गए. पुलिस ने एक को हिरासत में लिया.

मारपीट में दुल्हन घायल

हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के स्वतंत्र बिगहा गांव निवासी कमलेश कुमार मेहता की शादी धावाबार गांव की रहने वाली आशा कुमारी के साथ तय थी. शादी के दिन बारात धूमधाम से धावाबार पहुंची. जहां वैवाहिक कार्यक्रम के पूर्व लड़का और लड़की पक्ष में किसी बात को लेकर तू-तू-मैं-मैं हो गयी. इस दौरान लड़की पक्ष के कुछ लोगों ने बाराती के साथ मारपीट भी की. लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया.

वहीं, मंगलवार को लड़की की विदाई कर दी गई. दुल्हन के साथ उसके दो भाई भी ससुराल आये. जहां दुल्हन के कदम रखते ही उसके दोनों भाईयों के साथ ससुराल पक्ष ने मारपीट शुरू कर दी. वहीं, भाई को बचाने के क्रम में दुल्हन भी घायल हो गई.

मामले को बढ़ता देख दुल्हन ने घटना की सूचना अपने मायके वालों को दी. जिसके बाद मायके के लोग तत्काल हुसैनाबाद थाना पहुंचे, घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने घटना स्थल पर दल-बल के साथ पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

पुलिस ने घायल दुल्हन और उसके भाईयों को इलाज के लिए हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते आरोपी सोनू मेहता को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जबकि लड़की के ससुराल पक्ष के लोग आपसी सहमति से मामले को रफा दफा कर सुलह के प्रयास में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details