पलामूः 'मैं बेटी हूं बोझ नहीं, सब को बराबरी का हक, मां दुर्गा सभी को शक्ति दे'- बॉलीवुड सिंगर मेघा श्रीराम डाल्टन मां अंबे से यही आराधना करती हैं, उनसे यही आशीर्वाद मांगती हैं कि मां दुर्गा आम लोगों को सुख और समृद्धि दे.
माता रानी की सुरमयी आराधनाः मां दुर्गा सभी को शक्ति दे- बॉलीवुड सिंगर मेघा श्रीराम डाल्टन - Maa Durga in Palamu
महानवमी के पावन अवसर पर देशभर में मां दुर्गा के नवरूप की आराधना की जा रही है. आम जनमानस अपनी भक्ति से माता की पूजा कर रहे हैं. बॉलीवुड सिंगर मेघा श्रीराम डाल्टन मां दुर्गा के भजन गाकर सुरमयी आराधना प्रस्तुत की है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में नवरात्र: तस्वीरों में देखिए मां दुर्गा के अनेक रूप
लॉकडाउन त्रासदी, पटना बाढ़ त्रासदी के दौरान एक गीत जो सबके कानों को गूंजती है और आदमी को झकझोर देती है. उस गीत को बॉलीवुड की मशहूर सिंगर मेघा श्रीराम डाल्टन ने गाया था. मेघा श्रीराम डाल्टन के गाए हुए गीत समाज के हालातों को बताता है और समाज की चेतना जगाने का काम किया है. मेघा श्रीराम डाल्टन वर्तमान में नवरात्र के दौरान पलामू में है. मेघा श्रीराम डाल्टन निजी चैनल के लिए परफॉर्म किया था और अजय देवगन स्टार शिवाय फिल्म की टाइटल ट्रैक से मशहूर हुई थीं. ईटीवी भारत के सहयोगी ने मेघा श्रीराम डाल्टन नवरात्र को लेकर बातचीत की. इस दौरान मेघा श्रीराम डाल्टन ने ईटीवी भारत के मंच से मां दुर्गा की सुरमयी आराधना की और दर्शकों के लिए भजन भी प्रस्तुत किया.