झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

CM In Palamu: 'काले' से सीएम साहब को लगता है डर, पलामू में कई छात्र नेता नजरबंद - सीएम के कार्यक्रम में काला कपड़ा बैन

सीएम हेमंत सोरेन का पलामू दौरा है. सरकार बनने के बाद उनका यहां पहला कार्यक्रम है. वहीं कई छात्र संगठनों ने उनका विरोध करने का एलान किया था. इसे देखते हुए कई छात्र नेताओं को पुलिस ने नजरबंद किया है. इसके साथ ही सीएम के कार्यक्रम स्थल पर काला कपड़ा पहन कर आने वालों को रोका गया.

CM In Palamu
'काले' से सीएम साहब को लगता है डर,

By

Published : Dec 10, 2021, 1:15 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 2:08 PM IST

पलामूः झारखंड में जेएमएम की सरकार गठन के बाद पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू पहुंचे. कुछ महीनों पहले झारखंड सरकार ने राज्य कर्मचारी चयन आयोग के प्रतियोगी परीक्षाओं से हिंदी, भोजपुरी, मगही को अलग कर दिया था. जिसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन के पलामू आगमन को लेकर कई छात्र नेताओ ने विरोध दर्ज करवाया था. कार्यक्रम स्थल पर काले कपड़े के साथ लोगों को एंट्री नहीं दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंःपलामू को सौगात देने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बांटेंगे करोड़ों की परिसंपत्ति

सीएम के कार्यक्रम के दौरान छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने कई छात्र नेताओं को नजरबंद कर दिया है. AISF के छात्र नेता विदेशी पांडेय को घर में ही नजरबंद कर दिया गया है. विदेशी पांडेय ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि लोकतंत्र में सबको अपना विरोध और प्रदर्शन करने का अधिकार है. पुलिस ने उन्हें घर में ही नजरबंद कर दिया है. पलामू पुलिस कई और छात्र नेताओं के घर पर पहुंची है और उनकी तलाश कर रही है.

देखें पूरी खबर
कार्यक्रम स्थल से अलग रखवाए गए काला कपड़ा

सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम पलामू प्रमंडल के पुलिस लाइन में आयोजित है. कार्यक्रम स्थल के पास सुरक्षा जांच के दौरान कई लोगों के काले कपड़े अलग रखवाये गए. कई लोग काला शॉल लेकर कार्यक्रम स्थल पर पंहुचे थे,जिसे अलग रखवाया गया. रघुवर दास के कार्यकाल में भी पलामू छात्र नेताओं खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई थी. उस समय भी कार्यक्रम स्थल पर काले कपड़े पहनकर पहुंचना प्रतिबंधित कर दिया गया था.

Last Updated : Dec 10, 2021, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details