झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम के मुर्गा और अंडा बेचने वाले बयान का विरोध, BJYM कार्यकर्ताओं ने दुकान लगाकर किया प्रदर्शन - सीएम हेमंत सोरेन

पलामू में BJYM कार्यकर्ताओं ने मुर्गा और अंडा बेचकर सीएम हेमंत के बयान का विरोध किया है. आपकी सरकार आपके अधिकार सरकार आपके द्वार कार्यकक्रम को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने चाईबासा और पलामू दौरे पर मुर्गा और अंडा बेचने को लेकर विवादित बयान दिया था. इस बयान का चौतरफा विरोध हो रहा है.

bjym-workers-protest-against-cm-hemant-statement-by-selling-chicken-and-egg-in-palamu
सीएम हेमंत के बयान का विरोध

By

Published : Dec 17, 2021, 3:07 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 5:35 PM IST

पलामूः आपकी सरकार आपके अधिकार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सीएम हेमंत सोरेन विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम हेमंत ने चाईबासा और पलामू दौरे में मुर्गा और अंडा बेचने को लेकर विवादित भाषण दिया था. जिसका विरोध शुरू हो गया है.

इसे भी पढ़ें- पलामू में सीएम हेमंत सोरेन का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- झारखंड के खदानों को लूट रही केंद्र

सीएम हेमंत सोरेन के इस भाषण का विरोध का विभिन्न इलाकों में शुरू हो गया है. पलामू भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने शुक्रवार को मुर्गा और अंडा बेचकर विरोध जताया. भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा BJYM के सदस्यों ने मेदिनीनगर बाईपास रोड में मुर्गा और अंडा का दुकान सजाकर प्रदर्शन किया और सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ईटीवी भारत संवाददाता की पलामू BJYM कार्यकर्ताओं से बातचीत

भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने मुर्गा 110 रुपये किलो जबकि अंडा 72 रुपये दर्जन बेचा. भाजपा युवा मोर्चा के पलामू जिला अध्यक्ष ज्योति पांडेय ने बताया कि राज्य की सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में विफल साबित हुई है. उन्होंने बताया कि सीएम ने चाईबासा और पलामू में युवाओं को मुर्गा और अंडा बेचने की सलाह दी है. राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल साबित हो रही है, जेपीएससी की परीक्षा भी विवादित है. ऐसे में सीएम का ऐसा बयान निंदनीय है और इस बयान के विरोध में वो आज मुर्गा और अंडा बेच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- 'जब दुष्कर्म होना ही है, तो लेटो और मज़े लो': कांग्रेस नेता की विधानसभा में अभद्र टिप्पणी


BJYM नेता ज्योति पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार ने हिंदी, भोजपुरी और मगही को जेएसएससी के परीक्षा से अलग कर दिया है. इसको लेकर भी भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा आंदोलन चला रही है. अब भाजपा युवा मोर्चा का आंदोलन और तेज होगा. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सदस्यों ने करीब दो घंटे तक रोड के किनारे खड़े होकर मुर्गा और अंडा बेचा और अपना विरोध दर्ज कराया.

Last Updated : Dec 17, 2021, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details