झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बेतला नेशनल पार्क में बायसन की मौत है साजिश! जांच के निर्देश - बेतला नेशनल पार्क में बायसन की मौत

पलामू प्रमंडल के बेतला नेशनल पार्क में बायसन की मौत के बाद जैसे पलामू टाइगर रिजर्व प्रशासन में खलबली मच गई है. बरेली का इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीटयूट ने बायसन की मौत का जांच रिपोर्ट पीटीआर को दे दिया है. वहीं, पीटीआर के डायरेक्टर ने कहा कि यह अपराधिक साजिश लग रहा है.

Bison death in Betla National Park
बेतला नेशनल पार्क में बायसन की मौत

By

Published : Jun 4, 2020, 5:20 PM IST

पलामू: एशिया प्रसिद्ध पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क में बायसन की मौत आपराधिक साजिश लग रही है. इंडियन वेटनरी रिसर्च इस्टीट्यूट बरेली (IVRI) ने बायसन की मौत का जांच रिपोर्ट पलामू टाइगर रिजर्व को दे दिया है. जांच रिपोर्ट में IVRI ने कहा है कि बायसन की मौत गला घोंटू बीमारी से हो रही है. पलामू टाइगर रिजर्व ने अपनी जांच रिपोर्ट में पाया है कि बेतला नेशनल पार्क और उसके आस-पास के इलाके में गला घोंटू जैसी बीमारी कहीं नहीं है.

देखें पूरी खबर

बेतला नेशनल पार्क के इलाके में गला-घोंटू बीमारी से तीन जवान बायसन की मौत हुई है. गला घोंटू बीमारी उतर प्रदेश के इलाके में है. पीटीआर के इलाके में कभी पाई नही गई है. इस लिए इन्हें कभी इसका टिका नहीं लगाया गया है.

उप-निदेशक को जांच का जिम्मा, होगी एफआईआर

पलामू टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर वाईके दास ने बताया कि तीन जवान बायसन की मौत आपराधिक साजिश लग रही है. मामले में टाइगर प्रोजेक्ट के उप-निदेशक को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई है. जांच के बाद दोषियों पर एफआईआर किया जाएगा. उप-निदेशक से जल्द ही जांच रिपोर्ट मांगी गई है.

वाइल्ड लाइफ इस्टीट्यूट से मांगी जाएगी गाइडलाइन

IVRI ने पलामू टाइगर रिजर्व को बायसन की मौत संबंधी रिपोर्ट दिया है. इसमें बायसन की मौत का कारण गला घोंटू बीमारी बताया गया है. डायरेक्टर वाई. के. दास ने बताया है कि IVRI का रिपोर्ट मिलने के बाद वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट से बायसन को टिका लगाने संबंधी गाइडलाइन मांगा जाएगा. उसके बाद सभी बायसन को टिका लगाया जाएगा. इसके अलावा नेशनल पार्क और उसके आस-पास के इलाकों में 8500 से अधिक मवेशियों को टिका लगाया गया है.

ये भी पढ़ें-पलामूः डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड, कुख्यात डब्लू सिंह समेत 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

डाक्टरों की होगी बड़ी बैठक, IVRI से होगी बात

बेतला नेशनल पार्क के इलाके में गला घोंटू बीमारी की पुष्टि के बाद आधिकारिक टीम डाक्टरों के साथ बैठक करेगी. इस दौरान IVRI से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ा जाएगा. मामले में वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जाएगी.

पीटीआर में 3 बायसन की हुई थी मौत

पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क में 20 दिनों के अंदर तीन जवान बायसन की मौत हुई है. पहली मौत 29 अप्रैल, दूसरी 04 मई और तीसरी बायसन की मौत 17 मई को हुई थी. बायसन के मौत के बाद पूरे बेतला नेशनल पार्क में हाई-अलर्ट जारी किया गया था. बायसन की झुंड पर निगरानी रखी जा रही है. पलामू टाइगर रिजर्व के सिर्फ बेतला के इलाके में ही बायसन पाई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details