झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिहार पुलिस झारखंड में कर रही कैंप, जानिए क्या है वजह

बिहार पुलिस झारखंड के पलामू जिसे में कैंप कर रही है. बिहार पुलिस शराब माफियाओं की एक पूरी लिस्ट लेकर पलामू पहुंची है और लोकल पुलिस की मदद से छापेमारी कर रही है.

Bihar Police is camping in Jharkhand
Bihar Police is camping in Jharkhand

By

Published : May 31, 2022, 9:57 PM IST

पलामू:बिहार की पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए पलामू में कैंप कर रही है. बिहार पुलिस बाकायदा शराब माफियाओं की सूची लेकर पलामू पहुंची है और छापेमारी कर रही है. पलामू के इलाके में छह जबकि पूरे झारखंड में 36 शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए बिहार पुलिस ने पलामू पुलिस से सहयोग मांगा है. बिहार पुलिस की टीम इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में पलामू में फिलहाल कैंप कर रही है.

ये भी पढ़ें:पलामू में एक दशक में 10 गुणा बढ़ गई शराब की खपत, एक वर्ष में 15 लाख लीटर पी गये बीयर

मंगलवार को टीम ने पलामू के टाउन, रेहला और हुसैनाबाद के इलाके में छापेमारी की. हालांकि फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी की खबर नहीं है. बुधवार से टीम रांची समेत अन्य इलाकों में छापेमारी करेगी. बिहार पुलिस के निशाने पर कई टॉप शराब माफिया हैं. कई के खिलाफ बिहार में एफआईआर भी दर्ज है. बिहार पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सभी बड़े शराब माफिया चोरी छिपे झारखंड से शराब ले जाकर बिहार के इलाके में बेचते हैं. पुलिस ने ऐसे कई गिरोहों को चिन्हित किया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details