पलामूः बिहार के डकैत झारखंड में नेशनल हाइवे के किनारे घरों को निशाना बना रहे हैं. ये गिरोह में पलामू के हरिहरगंज और नावाबाजार थाना क्षेत्र में कई डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पलामू पुलिस ने ऐसे ही गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों को बनाते थे निशाना
डकैत गिरोह के गिरफ्तार सदस्य धर्मेंद्र चौधरी गया के आमस का रहने वाला है. उसने पलामू पुलिस को कई अहम जानकारी दी हैं. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पलामू के नावाबाजार के तुकबेरा और हरिहरगंज में लगातार डकैती की घटना हुई थी. लगातार हो रही घटना के बाद हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास और नावाबाजार थाना प्रभारी लालजी यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने छापेमारी कर धर्मेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया, जिसके बाद पूरे डकैती की घटनाओं का खुलासा हुआ है.
नेशनल हाइवे के किनारे घरों की होती थी रेकी
एडीपीओ के. विजयशंकर ने बताया कि बिहार का यह गिरोह नेशनल हाइवे के किनारे पहले घरों की रेकी करता था. उसके बाद उस घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया जाता था. उन्होंने बताया कि डकैत वैसे घरों को निशाना बनाते थे जो घर नेशनल हाइवे से सटा हुआ हो और बस्ती से दूर हो. गिरोह के सदस्य घर में घुसने के साथ सभी सदस्यों का मोबाइल कब्जे में लेते थे और घटना को अंजाम देने के बाद अपने साथ लेकर भाग जाते थे. गिरोह के सदस्य घर में लगे एलइडी बल्ब की भी चोरी कर लेते थे.