झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हुसैनाबाद में दहाड़े बाबूलाल, कहा- बीजेपी ने हाथी उड़ा कर किया 900 करोड़ का घोटाला

इस विधानसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी सभी 81 सीटों पर अपनी पार्टी JVM के प्रत्याशी उतार रहा है. झाविमो प्रत्याशी वीरेंद्र कुशवाहा के समर्थन में रविवार को हुसैनाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा का झारखंड में विकास का दावा झूठा है.

By

Published : Nov 24, 2019, 6:59 PM IST

Electoral assembly in Hussainabad

पलामू: झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हुसैनाबद विधानसभा क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय हैदरनगर के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि राज्य की डबल इंजन की सरकार ने लूटने का काम किया है. उन्होंने बच्चों की तरह हाथी को उड़ाकर 900 करोड़ का घोटाला किया गया.

बाबूलाल मरांडी का बयान

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में नए उद्योग नहीं लगे और पुराने उद्योग भी बंद हो गए. जिससे बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं. राज्य में बेरोजगारी की समस्या गंभीर है. दूसरे राज्य के लोगों को नौकरी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में बिना जांच राशन कार्ड रद्द कर दिए गए जिस कारण लोग भूख से मर रहे हैं.

ये भी पढ़ें -चोरी की बाइक के साथ 'बॉडीगार्ड' गिरफ्तार, 50 से अधिक मोटरसाइकिल कर चुका है गायब

मरांडी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के बजाय रघुवर सरकार ने चंद रुपये खाते में डाल कर उन्हें छलने का काम किया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हुसैनाबद की जनता जेवीएम प्रत्याशी वीरेंद्र कुशवाहा को कंघी छाप पर बटन दबाकर उन्हें विधानसभा भेजें.

हर प्रमडल में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल

सभा के माध्यम से बाबूलाल मरांडी ने वहां के लोगों से वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो किसानों के खेतों तक पानी, बेरोजगारों को रोजगार और सभी गरीब परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो प्रत्येक प्रमडलों में एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की व्यवस्था होगी. मौके पर पार्टी के केंद्रीय सचिव रविन्द्र सिंह, उदय सिंह, मोहन ठाकुर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details