झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कुख्यात गैंगस्टर हरि तिवारी के घर ATS का छापा, लाखों की संपत्ति का मिला ब्यौरा - हरि तिवारी

कुख्यात गैंगस्टर हरि तिवारी के घर ATS की टीम ने छापेमारी की है. कहा जा रहा है कि इस दौरान टीम को लाखों की संपत्ति का ब्योरा मिला है.

ATS raids infamous shooter Hari Tiwari house
ATS raids infamous shooter Hari Tiwari house

By

Published : Sep 21, 2021, 6:22 PM IST

पलामू: कुख्यात गैंगस्टर हरि तिवारी के घर ATS की टीम ने छापेमारी की. इस छापेमारी में एटीएस को हरि तिवारी के लाखों रुपये की संपत्ति का ब्यौरा मिला है. हरि तिवारी का संबंध कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा और अमन साहू से रहा है. कोयलांचल में हुई कई घटनाओं की जांच एटीएस की टीम कर रही है. इसी मामले में एटीएस की टीम ने पलामू में छापेमारी की है. छापेमारी के लिए रांची से एटीएस की टीम पलामू पंहुची थी. छापेमारी का नेतृत्व डीएसपी रैंक के अधिकारी शामिल थे. छापेमारी में तीन दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारी शामिल थे.

यूएपीए एक्ट के तहत जब्त होगी संपत्ति

एटीएस की टीम ने पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बारालोट स्थित हरि तिवारी के घर से लाखों की संपत्ति का ब्यौरा मिला है. एटीएस की टीम हरि तिवारी के घर से कई जमीन के कागजात और बैंक खातों से जुड़े कागजात को जब्त किया है. सभी जमीन मेदनीनगर के पॉश इलाके में खरीदे गए हैं, ये जमीन पिछले 7 से 9 वर्षो के अंदर खरीदे गए हैं. एटीएस की टीम ने जब्ती सूची तैयार कर टाउन थाना पुलिस को सौंप दी है. हालांकि अभी तक किसी भी मामले में एटीएस के केस में हरि तिवारी नामजद आरोपी नहीं है. मंगलवार को अचानक छापेमारी हुई है. कहा जा रहा है कि अवैध संपत्ति को यूएपीए एक्ट के तहत जब्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:पलामूः डॉन सुजीत सिन्हा और उसके गुर्गे प्रदीप तिवारी को आजीवन कारावास की सजा


हत्या समेत कई गंभीर अपराध के मामलों में हरि तिवारी है आरोपी
हरि तिवारी फिलहाल रांची जेल में है. हरि तिवारी पर पलामू के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं. लातेहार, रांची, हजारीबाग, रामगढ़ में भी कई मामले में हरि तिवारी आरोपी है. हरि तिवारी पलामू में हत्या समेत कई गंभीर अपराध के मामलों में आरोपी रहा है. 2018-19 में हरि तिवारी को पलामू पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है. हरि तिवारी सुजीत सिन्हा गिरोह का मुख्य शूटर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details