झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामूः BJP एसटी मोर्चा के सम्मेलन में लगे बैनर से अर्जुन मुंडा की तस्वीर गायब - daltonganj

झारखंड विधानसभा में आदिवासियों के लिए रिजर्व 28 में से 22 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. इसको लेकर पलामू में एसटी मोर्चा का सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में लगे पोस्टर पार्टी के सबसे बड़ा आदिवासी चेहरा गायब दिखा.

एसटी मोर्चा के सम्मेलन में बैनर से गायब रहे अर्जुन मुंडा

By

Published : Jul 31, 2019, 9:51 PM IST

पलामू: बीजेपी ने झारखंड विधानसभा में आदिवासियों के लिए रिजर्व 28 में से 22 सीटो पर जीत का लक्ष्य रखा है. जिसको लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है. जीत को लेकर बीजेपी ने यह कार्यकर्ता सम्मेलन रखा, लेकिन झारखंड में पार्टी के सबसे बड़े आदिवासी चेहरे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से दूरी बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण भाजपा की अनुसूचित जाति मोर्चा के पलामू प्रमंडलीय सम्मेलन में देखने को मिला.

देखें पूरी खबर

सम्मेलन में लगाए गये बैनर में पार्टी के केंद्र से लेकर राज्य तक के सभी बड़े चेहरे शामिल थे, लेकिन अर्जुन मुंडा का फोटो बैनर से गायब रहा. मामले में भाजपा के एसटी मोर्चा अध्यक्ष सह विधायक रामकुमार पाहन ने बताया कि अर्जुन मुंडा अभिभावक हैं, पार्टी उनका सम्मान करती है. बैनर मामले में वे पूछने पर जवाब में कहा कि यह चूक नहीं हुआ है यह संगठनात्मक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है.

कार्यकर्ताओ ने जमीन पर बैठ कर खाया खाना

बीजेपी एसटी मोर्चा के सम्मलेन में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. सम्मेलन के बाद सभी के लिए खाना का आयोजन भी किया गया था. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आयोजन स्थल के बाहर जमीन पर बैठ कर खाना खाया. जबकि दर्जनों ने हाते की दीवार पर गंदगी के पार खाना खाया. सम्मेलन में विधायक हरेकृष्ण सिंह समेत कई बड़े आदिवासी चेहरे थे.

विधायक रामकुमार पाहन ने बताया कि पार्टी ने 28 रिजर्व सीट में से 22 को जीतने का लक्ष्य रखा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ विदेशी ताकतें आदिवासियो का विकास नही चाहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details