पलामू:भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सदस्यों ने दक्षिण भारत की फिल्म निर्माता लीना मणिकेलाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए मेदिनीनगर टाउन थाना में आवेदन दिया है. फिल्म निर्माता पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप. मेदिनीनगर टाउन थाना के पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों द्वारा दिए गए आवेदन को अपने पास रख लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें:'काली' फिल्म के विवादास्पद पोस्टर को लेकर लखनऊ में डायरेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज
भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने आवेदन में लिखा है कि लीना मणिकेलाई के फिल्म के पोस्टर में मां काली को नशा पान करते हुए दिखाया गया है, जिसे धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा है. इस पोस्टर से समाज में वैमनस्यता फैल रहा है. इसी से आहत होकर भाजपा युवा मोर्चा ने पूरे मामले में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है. भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ज्योति कुमार पांडे ने बताया कि मामले में कानून अपना कार्रवाई करे. युवा मोर्चा के नेताओं का कहना है कि कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए इस तरह का कदम उठा रहे हैं.
दिल्ली और लखनऊ में भी शिकायत दर्ज : इससे पहले लखनऊ के हजरतगंज थाने में फिल्म मेकर समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है. लखनऊ के वजीरगंज के रहने वाले अधिवक्ता वेद प्रकाश शुक्ला ने तहरीर दी है. दिल्ली में साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी गयी है. गो महासभा के अध्यक्ष अजय गौतम ने दिल्ली कमिश्नर और गृह मंत्रालय को शिकायत दी है. उन्होंने शिकायत में बताया है कि काली माता को जिस तरह से पोस्टर में दिखाया गया उससे हिन्दुओं की धार्मिक भावना आहत होती है.