झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हिरण में लंपी वायरस फैलने की खबर से मचा हड़कंप, PTR में हर दिन घुसते हैं 1.67 लाख मवेशी, जारी हुआ एसओपी

हिरण में लंपी वायरस फैलने (Lumpy virus in deer) की खबर के बाद पीटीआर अलर्ट हो गया है. पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve) में हर दिन करीह 1.67 लाख मवेशी घुसते हैं. इससे यहां भी लंपी वायरस फैलने का खतरा मंडरा रहा है. इसे देखते हुए पीटीआई ने एसओपी जारी किया है.

Alert in PTR due to news of spread of Lumpy virus in deer
Alert in PTR due to news of spread of Lumpy virus in deer

By

Published : Sep 28, 2022, 5:48 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 6:32 PM IST

पलामू:दुधारू पशुओं में फैले जानलेवा लंपी वायरस का खतरा अब हिरण पर भी मंडराने लगा रहा है (Lumpy virus in deer). राजस्थान में हिरणों के बीच लंपी वायरस फैलने की खबर निकल कर सामने आई है. जिसके बाद पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve) के इलाके में हिरणों पर लंबी वायरस का खतरा मंडराने लगा है. लंपी वायरस के खतरे को देखते हुए पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने एसओपी जारी किया है. पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि पूरे पीटीआर के इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें:लंपी वायरस की आहट ने उड़ाई अधिकारियों की नींद, गृह विभाग ने जारी की एडवाइजरी

हिरणों में लंपी वायरस फैलने के बाद पलामू टाइगर रिजर्व अर्ट मोड पर आ गया है. पीटीआर के प्रबंधन ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर मवेशियों को जंगल में लेकर नहीं जाने का आग्रह कर रही है. विभिन्न इलाकों में ग्रामीणों के साथ बैठक की योजना है. हिरणों के मूवमेंट पर निगरानी रखी जा रही है. विभिन्न स्तरों से विभाग के कर्मियों के लिए एसओपी जारी किया गया है. पीटीआर के इलाके में 250 से भी अधिक जल स्रोत हैं जिसका इस्तेमाल हिरण समेत अन्य वन्य जीव करते. इस जल स्रोत का इस्तेमाल मवेशी भी कर रहे हैं, जिस कारण संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है.


पीटीआर से सटे हुए इलाकों में लंपी वायरस हुआ था चिन्हित: पलामू के सतबरवा प्रखंड के इलाके में करीब एक सप्ताह पहले दुधारू पशुओं में लंबी वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिस इलाके में मवेशियों में लंबी वायरस की पुष्टि हुई थी, वह इलाका पलामू टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पलामू टाइगर रिजर्व में 1.67 लाख मवेशी मौजूद हैं, जो चारे के लिए पीटीआर के इलाके में घुसते हैं. विभागीय आंकड़ों के अनुसार पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में 197 गांव मौजूद थे, इन गांवों में करीब 1.67 लाख मवेशी मौजूद हैं, जो चारा के लिए पीटीआर के जंगलों पर ही निर्भर हैं.


पीटीआर में पांच हजार से अधिक है हिरणों की संख्या:पलामू टाइगर रिजर्व में पांच हजार से अधिक हिरणों की संख्या है. हिरण के लिए सबसे बड़ा खतरा मवेशी हो गए हैं. भविष्य चारे के लिए पीटीआर के इलाके में घुसते हैं जिसके माध्यम से हिरणों में लंपी वायरस फैलने का खतरा मंडरा रहा है. मवेशी और वन्य जीव पानी के लिए एक ही जल स्रोत का इस्तेमाल करते हैं. एमटीसीएन अपने रिकॉर्ड पहले भी इस बात का जिक्र किया है कि मवेशी पीटीआर के इलाके में वन्यजीवों के लिए सबसे बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं. पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क के इलाके में सबसे अधिक हीरोइनों की संख्या मौजूद है, जबकि इसी इलाके में मवेशी भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं.

Last Updated : Sep 28, 2022, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details